Advertisement

Responsive Advertisement

ट्रेवलइंडिया | गोवा ट्रिप

 

लाईफ में सबका सपना होता है एक बार गोवा जाने का और इसके लिए लोग काफी दिनों से प्लेनिंग करना शुरु भी कर देते है। परंतु किसी की प्लेनिंग सफल हो जाती है किसी की नहीं कई बार किसी न किसी कारण से ये ट्रिप कैंसिल ही हो जाती है। गोवा जाने के प्लान में अगर आपका बजट दिक्कत कर रहा है तो इसके लिए आप इतना परेशान न होए आपको बता दे की गोवा की ट्रिप 15 हज़ार से कम कीमत में प्लान की जा सकती है। गोवा ट्रिप की सबसे खास बात यही है कि वहां जाकर शांति का अनुभव भी लिया जा सकता है।




ट्रिप के लिए फ्लाइट बुकिंग

गोवा जाने से पहले ही आप फ्लाइट की बुकिंग कीजिए। पहले बुकिंग करवाने से टिकट सस्ती मिल जाती है बजाय डायरेक्ट बुकिंग के। इसके लिए आप कोई एप्स औऱ वेबसाइट की मदद ले सकते है।

होटल बुकिंग 

गोवा में किसी तरह का होटल लेने के बजाय आप एक हॉस्टल ले सकते है। ये 350 रुपए के आप पास का प्रति दिन के हिसाब से लेते हैं। अगर ग्रुप में जा रहे हैं तो ये आपकों काफी अच्छा मिल सकता है। कई जगह बीच हाउस किराए पर मिलते सकते हैं।



बाहर जाए और घूमे न तो ऐसा कैसे हो सकता है। तो इसके लिए सबसे अच्छा तरीका है वहां से  स्कूटी किराए पर ले और स्कूटी से गोवा घूमने का मजा ही अलग है। यहां अगर आप सितंबर से मार्च के बीच जा रहे हैं तो बेहद अच्छा मौसम होगा।

गोवा में कहां घूमे

गोवा जाए और बीच न जाऐ तो ऐसा कैसा हो सकता है। यहा के बागा बीच, आरम्बोल बीच और स्वीट लेक काफी अच्छे बीच में से एक है। ये बेहद खूबसूरत जगह है। 


साथ ही स्वीट लेक और आरम्बोल बीच शांति वाली जगह भी है। गोवा मे जाएं तो साउथ गोवा जरूर जाएं अक्सर ऐसा होता है लोग नार्थ गोवा घूमकर वापस आ जाते है। साउथ गोवा भी बहुत खूबसूरत है और वहां रहना ज्यादा सस्ता पड़ेगा।




तो अपने लोगों के साथ कीजिए गोवा की प्लेनिंग और उठाऐं यहा का लुत्फ।

Post a Comment

0 Comments